अलीगढ़: अदालत के आदेश के बाद भी दस साल से बेटियों को नहीं दिया भरण-पोषण, 26 को आरोपित की पेशी

विधान केसरी समाचार

अलीगढ़। अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में रहने वाली दो बेटियों को उनके पिता ने अदालत के आदेश के बावजूद कई सालों से भरण-पोषण भत्ता नहीं दिया। इस पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए अतरौली थानाध्यक्ष को आरोपित को गिरफ्तार कर 26 जुलाई को हाजिर करने के आदेश दिए हैं।काउंसलर योगेश सारस्वत ने बताया कि अकराबाद थाना क्षेत्र के सिहौर निवासी शैलेंद्र कुमारी ने अपनी बेटियों प्रिया व प्रियंका का भरण-पोषण लेने के लिए अतरौली क्षेत्र के लोहगढ़ निवासी पति अशोक कुमार के खिलाफ वाद दायर किया था। इस पर छह जुलाई 2012 को अदालत ने दोनों बेटियों को एक-एक हजार रुपये भरण-पोषण देने के आदेश दिए। रिकवरी के लिए पति के खिलाफ कोर्ट ने 35 बार रिकवरी वारंट व गिरफ्तारी वारंट एसएसपी व थानाध्यक्ष के जरिये भेजे, लेकिन विपक्षी ने भरण-पोषण धनराशि जमा नहीं की है और न ही पुलिस ने उसे हाजिर कराया है। वहीं अब तक दो लाख 37 हजार रुपये धनराशि बनती है। इस पर अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम गरिमा सिंह की अदालत ने थाना प्रभारी अतरौली को आदेश किया है कि विपक्षी को 26 जुलाई तक कोर्ट में गिरफ्तार कर हाजिर करें और धनराशि वसूल कराएं।