जालौनः गुरुपूर्णिमा पर्व पर हजारों लोग लाभांवित हुए
विधान केसरी समाचार
जालौन। सन्त श्री आसाराम जी आश्रम उरई में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव हरसोल्स से मनाया गया । सुबह से ही साधक भक्तों का तांता लगा रहा । श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में कई धार्मिक आयोजन सम्पन हुए । सुबह 10 बजे श्री चरण पादुका पूजन , 11 बजे श्री गुरुगीता पाठ , 12 बजे पूज्य श्री का वीडियो सत्संग सम्पन हुआ । सतसंग में बताया कि गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहते है । महाभारत ग्रन्थ के रचयिता वेद व्यास जी का आज जन्मदिन भी है । सभी साधक भक्तों को वर्ष भर गुरुपूर्णिमा का इंतजार रहता है । साधको के लिए आज का दिन विशेष दिन होता हैं , भारत अनादि काल से ज्ञान का उपासक रहा हैं, ये स्नात्न भूमि गुरुओं की ऋणी रही हैं। आज गुरु को कुछ अर्पण करने का दिन होता हैं । क्योंकि वर्ष भर गुरु हमे कुछ ना कुछ देते ही है । पूरे वर्ष भर में 12 मासिक पूर्णिमा आती है । इन दिनों ध्यान , भजन , पूजन सेवा , दान पुण्य का विशेष महत्व रहता है । जो व्यक्ति प्रति माह पूर्णिमा पर यह सब नही कर पाए तो गुरुपूर्णिमा के दिन पूर्ण विधि विधान से सेवा , दान , ध्यान भजन पूजन करता है उसे पूरे वर्ष भर की पूर्णिमा का पुण्य लाभ मिल जाता हैं ।संत ही संस्कृति की रक्षा के सूत्रधार होते है। आज संतों पर हो रहे अत्याचार का ही परिणाम है कि पूरा विश्व युद्ध , कलह एवं भयानक बीमारियों से ग्रस्त है।
इसी के साथ स्वास्थ हितकर भी बताया की रद्दी में रद्दी कंद आलू हैं, आलू अनेको बीमारी को जन्म देता । अकाल पड़े और कुछ खाने को न मिले तो प्राण बचाने को भून कर खाए। इसके खाने से जो कण शरीर में घूम रहे है उन्हें हरड रसायन गोली का उपयोग करके निकाले । समिति द्वारा सेकड़ो गरीबो को वस्त्र आदि भेंट किये । आश्रम आने वाले एव दूर दराज के ग्रामो से आये साधक भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी । हलवा व भोजन प्रसाद की मात्रा देखकर अनुमान लगाया जाता है कि पूरे कार्यक्रम में लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालु भक्तों ने उपस्थित दर्ज की । मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक गौरी शंकर जी, प्रभात राजपूत, अजय राजपूत, प्रभात मिश्रा, , आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।