आगराः मौजूदा परिस्थितियों में संस्कृति के साथ प्रकृति का संरक्षण बेहद जरूरी-लोकेश पाठक
विधान केसरी समाचार
आगरा। मौजूदा परिस्थितियों में संस्कृत के 7 संरक्षण वह जरूरी है लोकेश पाठक,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नेतृत्व में समाज सेविका बबिता पाठक ने सोहम् आश्रम त्रिलोक पुर में पौधारोपड़ किया। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुपूजन के लिए आश्रम पहुंचे भक्त भी इस प्रकृतिवंदन के साक्षी बने। इस मौके पर बबिता पाठक और उनकी टीम ने पीपल, बरगद, अशोक, बेलपत्र और नीम का पौधारोपड़ किया। समाजसेवी लोकेश पाठक ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में संस्कृति के साथ प्रकृति का संरक्षण बेहद जरुरी है। गुरुपूर्णिमा के इस पावन अवसर पर पंचवटी के रुप में उन्होंने जिन पौधों को रोपा है। उनका लालन पालन आश्रम द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर गुरुपूजन के बाद सभी आए हुए भक्तों को समाज सेविका बबिता पाठक ने अपने परिजनों की स्मृति में पौधारोपण करने का संकल्प भी दिलाया। वहीं समाजसेवी लोकेश पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।