मेरठ: गैंगस्टर, माफिया आदि पर जारी है लगातार कार्यवाही-डीजीपी
विधान केसरी समाचार
मेरठ। उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए अपर मुख्य सचिव व डीजीपी गुरुवार को मेरठ पहुंचे तथा अधीनस्थ अधिकारियों को कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व डीजीपी देवेंद्र सिंह चैहान राजकीय प्लेन से परतापुर हवाई पट्टी पहुंचे जहां से सड़क मार्ग होते हुए कैंट में स्थित औघड़नाथ मंदिर में भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद दोनों अधिकारी पुलिस लाइन सभागार में पहुंचे जहां मेरठ सहित मुजफ्फरनगर सहारनपुर शामली हापुर गाजियाबाद व नोएडा के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपर मुख्य सचिव व डीजीपी ने कहा कि शासन की मंशा है कि इस बार कावड़ यात्रा बड़े पैमाने पर होगी दो सालों से कावड़ यात्रा नहीं होने के कारण इस बार बड़ी संख्या में शिवभक्त कावड़िए हरिद्वार ऋषिकेश कावड़ लेने के लिए पहुंचेंगे। वही पश्चिम के इन जिलों से बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड़िए पवित्र गंगाजल लेकर गुजरते हैं इन सभी जिलों में व्यापक पुलिसिंग की व्यवस्था की जाए कावड़ मार्गों पर विशेष निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाए वही कानून व्यवस्था सुधारने के लिए असामाजिक तत्व भी गड़बड़ कर सकते हैं उन पर भी विशेष निगरानी रखी जाए तथा ऐसी स्थिति में गड़बड़ करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। बैठक में मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह द्वारा मेरठ मंडल में रूट डायवर्जन, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सडक मरम्मत कार्य, शिविर की अनुमति आदि तैयारियों की बिन्दुवार विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
उन्होने कहा कि कांवड यात्रा मार्ग पर शराब एवं मीट की दुकानो को ढकने एवं मार्ग से हटाये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। समस्त जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कांवड मार्ग पर इस प्रकार की कोई भी दुकान खुली न दिखे। यदि कोई भी असामाजिक तत्व कांवड यात्रा के दौरान माहौल खराब करने या व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है उस पर निगरानी रखते हुये सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। गोकशी की घटनाओ पर विशेष सतर्कता बरती जाये। कांवड मार्ग पर पडने वाले ढाबे, रेस्टोरेन्ट, अस्थायी होटल आदि पर खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता की जाचं की जाये तथा समस्त संचालको को रेट लिस्ट लगाये जाने हेतु निर्देशित किया जाये जिससे कि किसी भी शिवभक्त एवं कांवड यात्री को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। उन्होने कहा कि इस वर्ष कांवड यात्रा को भव्यता प्रदान करने हेतु कांवड मार्ग पर अन्य व्यवस्थाओ के साथ-साथ हैलीकाॅपटर द्वारा पुष्प वर्षा एवं पूरे कांवड मार्ग का निरीक्षण ड्रोन कैमरो द्वारा किया जायेगा। विद्युत विभाग से तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये उन्होने कहा कि ट्रांसफार्मर की पैट्रोलिंग, अस्थायी ट्रांसफार्मर, ढीले तार, हाईटेंशन तारो की चैकिंग लगातार करते हुये अस्थायी विद्युत कनेक्शन की अनुमति एवं विद्युत आपूर्ति अबाध रूप से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा मार्ग में लगने वाले विद्युत खंभो को कवर किया जाना सुनिश्चित किया जाये जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। रूट डायवर्जन के बारे में विभिन्न संचार माध्यमो से अवगत कराया जा रहा है जिससे कि यात्रियो को गन्तव्य तक पहुंचने में कोई समस्या न हो।
डीजीपी देवेन्द्र सिंह चैहान ने यह भी कहा कि पूरे कांवड मार्ग पर ड्रोन कैमरे एवं हैलीकाॅपटर से निगरानी की जायेगी। उन्होने कहा कि पूर्व में संपन्न कराये गये कार्यक्रम की भांति ही जनता, मीडिया आदि के सहयोग से कार्यक्रम को संपन्न कराया जायेगा। उन्होने कहा कि नयी सरकार के गठन के उपरांत 100 दिन की प्राथमिकताओ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहुत अच्छी कार्यवाही की है। गैंगस्टर, माफिया आदि पर लगातार कार्यवाही की है। इससे जनता के अंदर एक सकारात्मक संदेश गया है कि प्रदेश में कानून का राज है। प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने हेतु आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। वहीं दूसरी ओर शिवभक्त कावड़ियों के लिए लगने वाले भंडारों व कैंपों में पुलिस तैनात की जाए तथा भंडारों को पूरे तरीके से प्लास्टिक मुक्त किया जाए इसके लिए भंडारा लगाने वाले सभी भक्तों की मीटिंग कर उन्हें शासन के आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिए जाएं। शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए व्यापक पैमाने पर पुलिस व अर्धसैनिक भी तैनात किए गए हैं। इसके बाद दोनों आलाधिकारियों ने दिल्ली रोड़ पर पहुंचकर पैदल मौका मुआयना भी किया। इसके बाद दोनों अधिकारी वापस परतापुर हवाई पट्टी पहुंचकर राजकीय विमान से वापस लखनऊ लोट गए। इस अवसर पर मंडलायुक्त मेरठ सुरेन्द्र सिंह, डीआईजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित मेरठ मंडल एवं सहारनपुर मंडल के समस्त जिलाधिकारी, एसएसपी एवं संबंधित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।