कैराना: खाकी का खौफः अपराध से तौबा कर गैंगस्टर ने किया आत्मसमर्पण

 

विधान केसरी समाचार

कैराना। कभी जरायम की दुनिया में बदनाम कैराना में अब खाकी का इकबाल बुलंद है। इसी का नतीजा है कि खाकी के खौफ के चलते अपराधी घुटने टेकने को विवश है। ऐसा ही एक नजारा कैराना कोतवाली में देखने को मिला। जहां गैंगस्टर के एक आरोपी ने गिड़गिड़ाते हुए अपराध से तौबा कर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सपा विधायक नाहिद समेत तीन दर्जन से अधिक आरोपी पूर्व में जेल भेजे जा चुके हैं।

शुक्रवार को कैराना कोतवाली में एक व्यक्ति दो लोगों के सहारे चलकर पहुंचा। जहां उसने कोतवाली गेट पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम व उपनिरीक्षक पवन यादव को अपना नाम आरिफ पुत्र किताबू निवासी गांव रामड़ा बताया और कहा कि वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में आरोपी है, जिसमें वह आत्मसमर्पण करने के लिए आया। इसके बाद आरोपी को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के समक्ष उनके कार्यालय में ले जाया गया। इस दौरान आरोपी ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि वह अपराध से तौबा करता है और अब भविष्य में वह किसी भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेगा। वह साधाराण जीवन जीना चाहता है। आरोपी ने बताया कि उसे पिछले दिनों चोट लग गई थी, जिस कारण वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, लेकिन गैंगस्टर के मामले में जमानत नहीं हुई थी, इसलिए आत्मसमर्पण करने आया है। पुलिस ने आरोपी को को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि फरवरी 2021 में डीएम के अनुमोदन के उपरांत कैराना कोतवाली में सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें उक्त आरोपी भी वांछित चल रहा था। अब तक इस मामले में पुलिस सपा विधायक नाहिद हसन सहित तीन दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।