बांदाः कांवड़ यात्रा में गूंजे बम बम भोले के नारे

विधान केसरी समाचार

बांदा। सावन के पहले सोमवार को गंगाजी से जल लेने के लिए कांवड़ियों के जत्थे गाजे बाजे के साथ निकले। जत्थों में बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे।  कांवड़िया ढोल नगाड़ों के साथ भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए निकले। आपस में एक दूसरे के गुलाल लगाते नगाड़ों की धुन पर रहे। बोल बम शिवभक्त कांवरिया का दूसरा जत्था बांदा से बैजनाथ धाम के लिए रेलवे स्टेशन से विदा किया। समूचा रेलवे स्टेशन परिसर बोल बम के घोष से गुंजायमान था। हम इनके सकुशल यात्रा की कामना करते हैं। संजय निगम ने एव अन्य समाजसेवी द्वारा रास्ते भर में फूल माला पहनाकर स्वागत किया बोल बम जय दीक्षित, मनोज मिश्रा ,नवीन कुमार, श्यामू कुमार द्विवेदी, मनीष, सुशील मिश्रा, कृष्णकांत शुक्ला, सत्यजीत तिवारी, विशनू सोनी, राजेश द्विवेदी, धर्मेन्द्र सिंह, कमल कुमार, पुरूषोत्तम गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।