फिरोजाबादः समाज कल्याण विकास सेवा समिति की बैठक रसूलाबाद में आयोजित

विधान केसरी समाचार

टूंडला/फिरोजाबाद। समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह निषाद ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और समाज के जीवन स्तर में उत्थान को लेकर विस्तृत चर्चा की देवकरन दिलावर ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, युवा और युवतियों का विवाह में देरी होना, शिक्षा का गिरता स्तर, पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण, जंगलों की कटान, गंदगी से समाज में फैल रही बीमारियों समेत अन्य सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक किया उन्होंने कहा कि महिलाओं को समान इज्जत और अवसर प्रत्येक क्षेत्र में मिलना चाहिए। शिक्षा किसी भी राष्ट्र का मेरुदंड होती है। समाज और राष्ट्र की उन्नति करनी है तो बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। समिति गरीब कन्यायो की शादी के लिए धन जुटाएगी, इस वर्ष मेधावी छात्राओं को सम्मनित करने का काम करेगी बैठक में देवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, प्रेम सिंह, रविशंकर, पुन्नीराम प्रकाश नारायण, पुरन सिंह, चुन्नीमल, हेमंत कुमार, प्रताप सिंह, नारायण शास्त्री आदि उपस्थित थे।