महोबा: ग्राम स्यावन के कोटेदार की मनमानी व दबंगई आई सामने,छात्रों व गरीब गांव की जनता का डकार रहे खाद्यान्न
विधान केसरी समाचार
महोबा। विकास खंड जैतपुर के एक ग्राम कोटेदार छात्रों व गांव की गरीब जनता का हक मारने में किसी प्रकार का कोई संकोच नही कर रहें है बल्कि गांव का कोटेदार योगी सरकार द्वारा पात्र लोगों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री को ठिकाने लगाने में लगा हुआ है। मामला तहसील कुलपहाड़ के विकास खंड जैतपुर के ग्राम स्यावन का है जहां कोटेदार की मनमानी व दबंगई सामने आई है ।कोटेदार की मनमानी व दबंगई से नाराज हो ग्राम प्रधान स्यावन श्रीमती भारती माधव राजपूत ने एसडीएम कुलपहाड़ से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।ग्राम प्रधान श्रीमती भारती माधव राजपूत ने मंगलवार के रोज एसडीएम कुलपहाड़ को सौपे शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि ग्राम स्यावन ग्राम के उचित दर विक्रेता अरविंद तिवारी द्वारा सीमा से अधिक धांधली की जा रही है।उन्होंने एसडीएम को बताया कि जूनियर हाईस्कूल के करीब 20 बच्चे पर्ची लिए घूम रहे है जिनको खाद्यान्न नही दिया जा रहा है तथा गांव के कुछ लोगों का मशीन पर अंगूठा लगवाकर तीन माह से सामग्री नही दी जा रही है और न ही पैकेट के अलावा गेंहू,चावल नही दिया जा रहा है जो कि कोटेदार पूरी तरह से मनमानी कर रहा है। ग्राम प्रधान श्रीमती भारती माधव राजपूत ने उक्त दबंग कोटेदार की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।उक्त सम्बंध में जब एसडीएम कुलपहाड़ से संपर्क स्थापित किया गया तो उनके दोनों नम्बर बंद पाए गए