काँठ: सड़क दुर्घटना में शिक्षक शिक्षिका घायल, उपचार के दौरान शिक्षिका की मौत

विधान केसरी समाचार

काँठ । वाईक के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से बाइक पर सवार शिक्षिका पक्की रोड पर घिसटते हुए गंभीर रूप से घायल हो गई बाइक चालक उनके पति भी दुर्घटना में घायल हो गए। उपचार के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई । शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की है ।

थाना क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी महमूदपुर निवासी हाल निवासी थाना कांठ रामलीला मार्ग में मेघराज सिंह 48 वर्ष क्षेत्र के ग्राम रायपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं । उनकी पत्नी ग्राम रायपुर के समीप ग्राम भरतपुर में अध्यापिका के पद पर तैनात थी। दोनों पति-पत्नी मंगलवार को प्रातः 7रू30 बजे बाइक द्वारा विद्यालय जा रहे थे । अमरोहा रेलवे क्रॉसिंग से लगभग आधा किलोमीटर दूर ग्राम नवादा के पास उनकी बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया । जिस कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी ।

शिक्षक मेघराज सिंह उछलकर सड़क के किनारे कच्चे मार्ग पर गिर गए । जिनके गंभीर चोटें आई । उनकी पत्नी बाइक के साथ सड़क पर की घिसटती चली गई जिसका सिर सड़क पर टकरा गया गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देखते मुरादाबाद रेफर कर दिया ।जिन्होंने मार्ग पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाही कर शिक्षिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । शिक्षक के घर पर मौत से भारी कोहराम मचा हुआ है। मृतका अपने पीछे एक 22 वर्षीय बालक एवं 19 वर्षीय बालिका को रोते बिलखते छोड़ गयी है। मृतिका के आवास पर शिक्षक विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की ।