मिलकः सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों का एमएससी के लिए चयन हुआ

विधान केसरी समाचार

मिलक। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं पूर्व छात्र विशाल राठौर का आईआईटी जोधपुर में एमएससी भौतिकी के लिए चयन हुआ तथा इसी विद्यालय के पूर्व छात्र विवेक गंगवार का भी आईआईटी मद्रास में एमएससी रसायन में चयन हुआ दोनों पूर्व छात्रों की उपलब्धियों पर परिवार में हर्ष व खुशी का माहौल है ग्राम भैसोड़ी के विशाल राठौर ने वर्ष 2019 में 82ः अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त किया था तथा पूर्व छात्र विवेक गंगवार ने भी वर्ष 2019 में 81ःअंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले की मेरिट में आठवें स्थान प्राप्त किया था यह ग्राम पैगंबरपुर के निवासी हैं और सामान परिवार से संबंध रखते हैं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार महेश्वरी प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार व प्रधानाचार्य आनंदपाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विद्यालय के दोनों पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी चयनित छात्र विशाल राठौर ने छात्र व छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है परिश्रम व लगन के साथ कार्य करने पर सपने साकार होते हैं विद्यालय प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र लक्ष्य को अपनी आंखों से ओझल ना होने दें निरंतर कार्य करने से सफलता कदम चूमती है इस अवसर पर आचार्य दीपक शर्मा, नरेंद्र गंगवार, आभा शर्मा, भूपेंद्र गंगवार, विजेंद्र गंगवार, हरेंद्र गंगवार ,आशीष अग्रवाल, मधु शर्मा, इंद्रपाल सिंह, अनुराग भूषण, भानु प्रताप गंगवार, शुभम सक्सेना, रुपेश शर्मा, चंद्रकेश यादव, कौशल उपाध्याय, मोहित, आकाश गुप्ता, मोहर सिंह, जितेंद्र सिंह, दीपक सिंघल, उपस्थित रहे।