तिलोईः युवती से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। अमेठी की मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत घर में सो रही युवती के साथ छेंड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास की घटना प्रकाश में आई है।इस संबंध में युवती ने पड़ोस के गांव पूरे हुड़कियन मजरे मनीमनोहर निवासी शुभम पुत्र अज्ञात पर छेड़छाड़ व जबरन दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी है।पीड़िता ने बताया कि बीती 9 जुलाई की रात्रि मनचला युवक शुभम घर मे घुसकर मेरे साथ छेड़छाड़ व जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।मेरे द्वारा विरोध करने व शोर मचाने पर मेरे घरवाले व गांव के लोगों ने शुभम को घर के अंदर ही पकड़ लिया।और पुलिस बुलाकर उनको सौंप दिया।मजे की बात तो यह है कि घटना बीती नौ जुलाई की है और तहरीर पुलिस को पीड़िता ने 20 जुलाई को दिया है।दर असल जिस दिन पीड़िता के परिजन आरोपी को मौके से पकड़े थे उस दिन आरोपी का मोबाईल घटनास्थल पर गिर गया था जिसको लेकर मनबढ़ आरोपी लगातार पीड़िता व परिजनों पर मोबाईल के लिए दबाव बना रहा था और बाकायदा बुलेरो वाहन से 7/10 अपराधिक किस्म के युवकों को लाकर अपने अपमान का बदला व उक्त प्रकरण की तहरीर पुलिस को न देने का ऐलानिया धमकी व गाली देकर दबाव बना रहा था।लेकिन अन्ततरूआरोपी की सरहंगयी से तंग आकर पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंच आरोपी के विरूद्ध नामजद तहरीर सौंप ही दिया। खबर लिखे जाने के देर शाम तक इस प्रकरण में मोहनगंज पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नही की जा सकी।हालांकि प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल होने पर प्रभारी निरीक्षक सिपाहियों के मार्फत पीड़िता को थाने दोबारा जरूर बुला रहे थे।
पुलिस ने बिना कार्यवाही किए आरोपी को छोड़ा
गौरतलब हो कि युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी शुभम को पीड़िता के परिजन मौके से पकड़कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।लेकिन उच्चाधिकारियों से अपराध छिपाने में माहिर मोहनगंज पुलिस आरोपी पर बिना कोई कार्यवाही किए थाने से छोड़ दिया।सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक को पुलिस ने 20 हजार रूपए में थाने छोड़ा है।पुलिस की इस कार्यवाही से स्थानीय क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है।
थाने आए पक्ष विपक्ष दोनों से रूपए वसूलती है पुलिस-सूत्र
मोहनगंज क्षेत्र में महज 75 दिन में पुलिस का इकबाल बुलंद करने वाले अमेठी पुलिस की शान इंस्पेक्टर अमर सिंह के तबादले के बाद निरीक्षक ब्रजेश सिंह के चार्ज संभालते ही मोहनगंज कोतवाली में भ्रष्टाचार की लूट मची हुई है।आलम यह है कि पीड़िता हो या फिर गुनाहगार,पुलिस कर्मी थाने के हर तरफ लोगों से रूपयों की डील करते दिखाई पड़ जाएंगे।बात यदि सूत्रों की करें तो वर्तमान प्रभारी निरीक्षक स्वयं फरियादियों व पीड़ितो से कार्य के एवज मे बंद कमरे में मोबाइल की स्क्रिन पर रूपए लिखकर सामने बैठे फरियादी व पीड़ित को दिखाकर डिमांड करते हैं।हकीकत यह है कि कोई भी प्रार्थना पत्र पड़ा समझो पुलिस की भैंस लग गई।मोहनगंज पुलिस की इस कारगुजारी पर नवांगतुक अमेठी पुलिस कप्तान ईलामारन-जी कितना संजीदा होते हैं यह भविष्य के गर्त की बात है।