शुकुलबाजार: प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट का किया गया वितरण
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर विकासखंड के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को कृमि नाशक दवा की खुराक दी गई। अधिकारियों ने दवा खिलाने के प्रगति की समीक्षा के लिए केंद्रों पर पहुंचकर जांच किया। सभी को कृमि होने से होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। प्राथमिक विद्यालय स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र शुक्ला ने बच्चों को कृमि की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पेट में कृमि होने से खून की कमी, चिड़चिड़ापन आदि की समस्याएं सामने आती हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में दो बार कृमि की दवाएं लेनी चाहिए। अभियान के तहत ब्लाक के सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र शुक्ला एनपीआरसी विक्रमादित्य तिवारी, अनूप तिवारी, विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।