वाराणसी: अग्रणी प्रदेशों की श्रेणी में खड़ा हो गया है राज्य- बृजेश कुमार सिंह
विधान केसरी समाचार
वाराणसी। साल 2017 के पहले तक उत्तर प्रदेश की छवि बीमा प्रदेश के रूप में थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश पांच वर्षों में अग्रणी प्रदेशों की श्रेणी में खड़ा हो गया है। उक्त बातें वाराणसी पहुंचे पीडब्लयूडी राज्य मंत्री बृजेश कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि 17 से 22 तक सरकार चलाने के बाद हम अगले टर्म में 100 दिन के कार्य का लक्ष्य पूरा कर चुके हैं। अगला लक्ष्य 6 माह की तरफ अग्रसर हैं।
पीडब्ल्यूडी तबादला धांधली को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ऐक्शन में है। मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी एके पांडेय को हटाए जाने के बाद अब चीफ इंजीनियर सहित पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एक सवाल के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि विभागों से स्थानांतरण शासकीय प्रक्रिया का हिस्सा है। कुछ शिकायतें मुख्यमंत्री जी को मिली होंगी जिसपर उन्होंने जांच समिति बैठाई थी। जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने कार्रवाई की है।
वह बिहार के बक्सर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के घर उनके पिता की मृत्यु के बाद मंगलवार को शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। वहां से वापसी में वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और विभागीय बैठक के लिए रुके मंत्री बृजेश सिंह ने देश में चल रही साम्प्रदायिक माहौल पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि 17 से 22 तक हमारी सरकार थी। 14 से हमारी सरकार देश में है। लोक निर्माण विभाग ने पांच वर्ष में सड़कों का जाल बिछाया है। पहले लोग उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश कहते थे जिसका कुछ नहीं हो सकता था पर हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्त्व में उत्तर प्रदेश अग्रणी प्रदेश बन रहा है। पांच साल में हमने प्रदेश की सड़कों का सम्पूर्ण कायाकल्प किया ताकि पर्यटन और विकास दोनों में ही कोई दिक्कत न आये।