हरदोई: गौशाला में मृत मिले जानवर,एडीएम ने लगाई फटकार
विधान केसरी समाचार
हरदोई । एडीएम बंदना त्रिवेदी ने विकासखंड बावन की गौशाला का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एडीएम को यहां पर अवस्थाएं देखने को मिली। यहां पर एडीएम को कई दिन पहले मरे हुए जानवर के शव भी इधर उधर पड़े मिले जिसके बाद एडीएम ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।
हरदोई के बावन विकास खण्ड में गौशाला में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अव्यवस्था व दुर्दशा की शिकायत एडीएम वंदना त्रिवेदी से की।बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर एडीएम वंदना त्रिवेदी,सदर तहसीलदार,सीवीओ,बीडीओ आदि को साथ लेकर गौशाला पहुंची। एडीएम को यहां पर अब व्यवस्था देखने को मिली।एडीएम वंदना त्रिवेदी ने बताया कि गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया है कई जानवर कई दिन पहले मृत हो चुके थे जिनके शव खुले में ही पाए गए जिन का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है इस मामले में एडीएम ने नाराजगी जताते हुए गौशाला के केयर टेकर को तुरन्त हटाने के निर्देश के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी व वीडीओ को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि व खण्ड विकास अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।