मेरठ: भूजल सप्ताह के समापन पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट ने सात दिवसीय अभियान चलाकर पौधारोपण कर मनाया वन महोत्सव
विधान केसरी समाचार
मेरठ/सरधना। हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा भूजल सप्ताह के समापन अवसर पर नगर पालिका में पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें घटते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त कर सभी से जल संरक्षण की अपील की गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी श्रीमती शशि प्रभा चैधरी ने हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए इस वन महोत्सव सभी से पौधारोपण करने पर्यावरण व जल संरक्षण करने की अपील करते हुए कहा पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है हम सभी को इस कार्य में प्रतिभाग करना होगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी अकबर चैधरी ने मानव जीवन में पेड़ पौधों के महत्व को विस्तार से बताते हुए पर्यावरण व जल संरक्षण की अपील की व घटते तालाबों के रक्बो पर चिंता व्यक्त कर तालाबों से अवैध कब्जा हटवाने के लिए नगर पालिका से अपील की ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने बताया सात दिवसीय महा पौधारोपण अभियान चलाकर सरधना नगर के सभी शमशान घाटो सभी कब्रिस्तानों और बच्चा श्मशान श्मशान भूमि ईसाई समाज के कब्रिस्तान के बाहर तालाब रजवाहे जोहड़ सड़क किनारे हजारों पौधे रोपे गए और उनका संरक्षण किया जाएगा ।
इस मौके पर चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी शाहिद मलिक निरंजन शास्त्री श्रीमती शालिनी जैन डॉ आबिद सलमानी हनीफ राणा सभासद अफजाल मलिक युसूफ अंसारी दिलशाद अंसारी हाजी तैय्यब अंसारी तनसीर खान ने भी जल संरक्षण की अपील की ।
इस मौके पर आबिद मलिक बी.डी.सी मेंबर जाहिद कुरैशी अरशद अब्बासी दानिश मिर्जा मोनिस मिर्जा सोहनवीर सिंह शशी जैन आदि मौजूद रहे व डॉ फुरकान अहमद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।