अंबेडकरनगरः बिजली की अघोषित कटौती से पीने के पानी के लिए तरस रही है जनता
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में इन दिनों प्रदेश सरकार अच्छा मजाक कर रही है। जिले की पांचों विधानसभा के सपा विधायक मुंह में पंजीरी भर कर बैठे हुए हैं। इन्हें बुलडोजर बाबा का डर सताया हुआ है, जनता की आवाज नहीं उठा सकते डर इस बात का है कि कहीं भ्रष्टाचार की जांच ना लग जाए क्योंकि माननीयों के दामन साफ नहीं है। चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। मगर जनता ने उनके वादे को कुबूल नहीं किया। अंबेडकर नगर जिले के सभी तहसीलों में बिजली की व्यवस्था अपाहिज हो चुकी है।बिजली संकट के बीच कई ग्रामीण इलाकों में भीषण बिजली कटौती जारी है। जनता कहती है, कि सरकार मजबूत नहीं है मगर विपक्ष कमजोर हैं जोकि हमारी आवाज को हुक्मरानों के कानों तक नहीं पहुंचा पा रही है।यकीनन ये जनता के साथ अच्छा मजाक है।
शहरी इलाकों में हालात थोड़े बेहतर जरूर हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में किसान, छात्र, व्यापारी, हर कोई परेशान है. परेशान लोग जब बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर रहे हैं तो फॉल्ट का जवाब मिल रहा है. कई इलाकों में लोग अधिकारियों और सरकार से उम्मीद न होने की बात कह बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं।