हरदोई: न्यायिक एसडीएम की अध्यक्षता में हुए थाना समाधान दिवस में आईं 13 शिकायतें
विधान केसरी समाचार
पाली/हरदोई। पाली थाने पर न्यायिक एसडीएम आरसी यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ, इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल ने शिकायतों को सुना। समाधान दिवस में कुल 13 शिकायतें आईं, एक शिकायत का मौके पर निस्तारित किया गया अन्य शिकायतों को संबंधित कर्मचारी को अग्रेषित किया गया।
शनिवार को पाली थाने पर न्यायिक एसडीएम आरसी यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ इस दौरान न्यायिक एसडीएम ने कहा कि राजस्व विभाग के कर्मचारी पुलिस के साथ सामंजस्य बनाकर शिकायतों का समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करें उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण ज्यादा समय तक लंबित न रखा जाए। जमीन से संबंधित सभी शिकायतों को प्रमुखता से निस्तारित कराया जाए। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अधिकतर विवाद भूमि को लेकर होते हैं, इसलिए हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना पर पैनी नजर रखें। सभी पुलिसकर्मी भूमि विवादों के मामलों में दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कार्यवाही भी करें। ताकि कोई बड़ी घटना होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी राजस्व कर्मियों के साथ समन्वय बनाकर भूमि विवादों का निपटारा कराएंगे।
भूमि विवादों के मामलों में कोताही बिल्कुल न बरती जाए और हर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राजस्व टीम विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर यथोचित समाधान किया जाए।समाधान दिवस में कुल 13 शिकायतें आईं, जिनमें से एक शिकायत मौके पर निस्तारित की गई। शेष सभी शिकायतों को संबंधित कर्मचारियों को अग्रेषित कर जल्द से जल्द निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसएसआई विजय नारायण शुक्ला, राम वचन भारती, एसआई संदीप यादव, कांस्टेबल जयपाल, अमित कुमार, बृज मोहन, अमित कुमार, अमरेश यादव, विजेंद्र कुमार सहित थाना क्षेत्र के गांवों से सम्बंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।