सैफनीः कंप्यूटर प्रोगरामर बनना चाहतीं हैं सैफनी नगर की सेंट पॉल्स एकेडमी की टॉपर कनिष्का गुप्ता

विधान केसरी समाचार

सैफनी। सीबीएसई परीक्षा परिणाम में रामपुर के होनहारों का दबदबा रहा। बेटियों ने हमेशा की तरह सफलता के वर्चस्व में जीत दर्ज करने को कदमताल की।जीत हासिल की। साइंस, कॉमर्स के मिथक को होनहारों ने स्ट्रीम के चयन संग ह्यूमैनिटीज से बदल दिया। इस बार ह्यूमैनिटीज के जरिए भी होनहारों ने सफलता का परचम लहराया।

सैफनी नगर के रहने वाले अमरीश गुप्ता की बेटी कनिष्का गुप्ता ने 99 प्रतिशत व दूसरी बेटी रिमझिम गुप्ता ने 84 प्रतिशत अंक संग सफलता हासिल की।जिसे देख हर कोई उनकी काफी प्रशंसा कर रहा है।दोनों ही बहनें शाहबाद के एसटी पॉल्स एकेडमी में पढ़ने जातीं हैं।शुक्रवार को जब बेटियों के परिजनों को ये जानकारी हुई कि उनकी बेटी ने कॉलेज टॉप किया है।वहीं उनकी दूसरी बेटी ने कॉलेज में तीसरे नंबर पर स्थान प्राप्त किया है।तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।वहीं नगर के विभिन्न समाजसेवियों व गणमान्य लोगों समेत परिजनों ने बेटियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।विधानकेसरी से बातचीत में कनिष्का गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया का प्रयोग हमारे अपने हाथ में है। जानकारी करने के उद्देश्य से इनका प्रयोग बुरा नहीं है। हालांकि, इनको आदत बनाना पूरी तरह सही नहीं है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता अमरीश गुप्ता, माताजी व बहनों के साथ ही शिक्षकों को दिया। कनिष्का ने बताया कि उनका पसंदीदा विषय गणित है।कम्प्यूटर प्रोगरामर की तैयारी में वे गणित को ही अपना मुख्य विषय चुनकर तैयारी शुरु करेंगी।