जालौनः दलित उत्पीड़न को लेकर दलित समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
जालौन/उरई। जिले में दलित उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर दलित समुदाय के लोगों ने कार्रवाई न करने की बात करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को मर गया ग्राम प्रधान जो दलित जाति की महिला हैं रात में करीब 9रू00 बजे गांव के ही दबंग शिव कांत द्विवेदी अपनी बंदूक लेकर अपने दो भतीजे व दो अज्ञात लोगों के साथ आए और जातिसूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी व घर में घुसकर मारपीट भी की उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टा पीड़ित को धमकाया जा रहा है जिससे पीड़ित भयभीत हैं दूसरे मामले में ग्राम आटा में सरकारी दुकान की कोटेदार द्वारा दलित समाज के व्यक्तियों के साथ जाति भेदभाव व कम राशन देने के कारण कोटेदार कृष्णकांत तिवारी लगातार 20 वर्षों से कोटेदार की दुकान पर कब्जा किए हुए अगर इनके खिलाफ कोई बात करता है तो वह अभद्रता करते हैं तथा राशन नहीं देते हैं तीसरे मामले में उन्होंने बताया कि आटा में सरकारी मंडी की दुकानों में गांव के ही दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है दुकान में कंडे भू से लगाकर ताला लगा दिया है इसकी भी शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई चैथे मामले में उन्होंने बताया कि जिले में एससी एसटी एक्ट के मामले में सरकार द्वारा दलित उत्पीड़न के लिए जो राशि समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है कुछ मामलों में काफी समय बीत जाने के बाद उनको वह धनराशि उपलब्ध नहीं हुई है। इस दौरान सुशील चैधरी, सुंदर सिंह दीवान, अर्चना कटारिया, मानसिंह, मानसिंह वीरेंद्र ,कुमार राजू ,भागीरथ, कुलदीप ,गंभीर, गंगा प्रसाद, देवीदीन ,विमल कुमार,संजीव कठेरिया जिला पंचायत सदस्य,कुलदीप कुलकर्णी बहुजन आर्मी चीफ, आदि उपस्थित रहे।