लखनऊ में जाम से निजात पाने के लिए एडवाइजरी जारी
उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक बड़ी समस्या रही है. राजधानी लखनऊ में भी ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है. भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. विशेष तौर पर स्कूलों के बाहर सुबह और छुट्टी के समय भीषण जाम की समस्या सामने आती है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए लखनऊ पुलिस ने नयी पहल शुरू की है.
लखनऊ पुलिस की तरफ से सभी स्कूलों को एक एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि स्कूलों के बाहर गॉर्ड की तैनाती को अनिवार्य करने के लिए कहा गया है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि सभी स्कूलों के बाहर एक गार्ड तैनात किया जाए जो स्कूल के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करेगा, जिससे जाम से निजात पाई जा सके.
राजधानी लखनऊ में हमेशा स्कूलों के बाहर जाम लगने की शिकायत सामने आती रही है. ऐसे में जाम न लगे यह सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर स्कूलों के बाहर शिक्षकों की निगरानी में गार्ड तैनात करने को कहा है, ताकि यातायात प्रबंधन किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्कूल खत्म होने पर वाहन निर्दिष्ट स्थानों पर पार्क किये जाएं. ऐसे में वाहनों के खड़े होने की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी साथ ही वीआईपी प्रतिष्ठानों के करीब स्थित स्कूलों में जाम की वजह से कार्य प्रभावित नहीं होंगे.