13 साल बाद टीवी पर वापस लौट रहा है कहानी घर-घर की सीरियल

 

टीवी दर्शकों के लिए बहुत ही गजब खबर है कि उनका पसंदीदा शो ‘कहानी घर घऱ की’ जल्द टीवी पर लौट रहा है. शो नये सीजन और क्रिएटिव कहानी के साथ दर्शकों के बीच आने वाला है. करीब 13 साल बाद शो की टीवी पर वापसी हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर से खुशी के मारे उछल पड़े हैं. बता दें कि ‘कहानी घर-घर की’ भारतीय टेलिविजन के इतिहास में नंबर वन और सुपरहिट शो में से एक रहा है. पार्वती और ओम हर घर का हिस्सा बन गए थे. अभिनेत्री सांक्षी तंवर  और किरण करमाकर ने लीड रोल में दर्शकों का दिल जीता था. साल 2000 में यह एक कल्ट शो बन गया था.

अब खबर है कि ‘कहानी घर घर की सीजन 2  के साथ जल्द आ रहा है. शो को नई कास्ट और कहानी के साथ जल्द प्रसारित किया जाएगा. मेकर्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. यह 8 वर्षों तक चला और बड़े पैमाने पर पॉपुलर हुआ था. शो लगातार टॉप 5 की सूची में बना रहा था. कहानी घर-घर की सीरियल अपने समय का सबसे बड़ा पारिवारिक ड्रामा था.

बता दें कि, साल 2000 से 2008 तक हिंदी टेलिवजन पर यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल्स की लिस्ट में रहा था. पार्वती और ओम हर घर के परिवार का हिस्सा बन गए थे. एकता कपूर  के इस सीरियल में सांक्षी तंवर , किरण करमाकर , अली असगर , श्वेता कावत्रा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था. टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर को पार्वती के रोल से बड़ी कामयाबी मिली थी. उनके दमदार अभिनय के कारण ही शो सुपरहिट हुआ था. महिला केंद्रित कहानी होने के कारण देश की महिलाओं में इस सीरियल का जबरदस्त क्रेज रहा था.