मेरठ: मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए उमड़ा शिव भक्तों का जनसैलाब
विधान केसरी समाचार
मेरठ/बहसूमा। सैफपुर-फिरोजपुर सिद्धपीठ महादेव मंदिर पर लगे तीन दिवसीय कावड़ मेले में कावड़ियों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा । जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीशिवलिंग पर जलाभिषेक किया तथा मन्नते मांगी। मंदिर के सामने लगे मेले में छोटे बच्चों एवं महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। वही कावड़ शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए एसडीएम एवं पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी।
मंदिर समिति के पदाधिकारी देवेन्द्र प्रधान, लाखन सिंह, हरजिंदर सिंह बताया कि मंदिर में कांवड़ियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उसके बाद में कावड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह करीब 8 बजे मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि इस साल लगभग 40 से 50 हजार कावड़िए एवं श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। वहीं मेले में लगी दुकानों पर महिलाओं व बच्चों ने लजीज व्यंजनों का खूब जाएखा लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से देवेंद्र प्रधान, इंद्रपाल सिंह, केपी धीमान, संजीव रस्तोगी, हरजिंदर कौर, इलम सिंह, रकम सिंह, सुरेश कुमार, सनी कुमार, मंगू शर्मा, मंदिर के पुजारी धर्मपाल सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह, मेला इंचार्ज विष्णु कुमार उप निरीक्षक ओम प्रबल सिंह का सहयोग रहा वही दूसरी ओर एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने मंदिर पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।