वाराणसी: चुनावी हार के बाद पहली बार पूर्वांचल की ओर रुख कर रहे अखिलेश यादव

विधान केसरी समाचार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पूर्वांचल की ओर रुख कर रहे हैं। दरअसल, आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की जानकारी होने के बाद भी अखिलेश ने चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी और चुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब पहली बार अखिलेश यादव जौनपुर और वाराणसी में रहेंगे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए संभावना है कि फीडबैक भी प्राप्त करें। इस लिहाज से पार्टी प्रमुख का पूर्वांचल दौरा काफी चर्चा में है।

जौनपुर और वाराणसी में एक दिनी दौरे के समय अखिलेश पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों से भी बैठक कर चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए भी मंत्र देंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार 28 जुलाई को जौनपुर आएंगे। इनके संभावित कार्यक्रम का प्रोटोकाल समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जारी कर दिया गया है। इसे लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है।

11.45 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री 28 जुलाई को सुबह 11 बजे लखनऊ से चलकर 11.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 12 बजे कार से चलकर एक बजे मड़ियाहूं क्षेत्र के खुआंवा पहुंचेंगे। जहां सपा नेता कर्मानंद हंसराज यादव के पिता स्वर्गीय हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से दो बजे कार से निकलकर तीन बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।