हरिद्वार ग्रामीण: कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया तो आदर्श टिहरी जिला पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास-अजीत चौहान
विधान केसरी समाचार
हरिद्वार ग्रामीण। आदर्श टिहरी नगर वार्ड 8 जिला पंचायत सीट पर काँग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रही काँग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत चैहान की पुत्री गीताश्री दावेदारी कर रही है। गीताश्री अपने पिता अजीत चैहान के साथ ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत को वार्ड 8 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आवेदन भी सौंप चुकी है।
गीताश्री आदर्श टिहरी नगर वार्ड 8 के शिवगढ़ गांव की निवासी है। युवा व शिक्षित उम्मीदवार है जो अपने पिता अजीत चैहान के राजनीतिक अनुभव के आधार पर चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने जा रही है।
अजीत चैहान पिछले 14 वर्षों से सक्रिय राजनीति कर रहे है। 8 वर्षो से लगातार कांग्रेस में सेवा दे रहे है। क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए कई आंदोलन व संघर्ष भी किये। अजीत चैहान वर्तमान में कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री है।
अजीत चैहान ने बताया कि आदर्श टिहरी नगर सीट के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कई विकाश कार्य किये जाने आवश्यक है। शिक्षा क्षेत्र में कोई विशेष उपलब्धि क्षेत्र में नही है कोई समुचित व्यवस्था वाला हॉस्पिटल नही है। और ना ही स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था नही है। यदि पार्टी ने मौका दिया तो सभी समस्याओं के समाधान के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपने समर्थकों के साथ ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत को अपना आवेदन पत्र दे चुका हूँ और मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी मुझ पर भरोसा जताएगी।
अजीत चैहान ने कहा कि यदि पार्टी ने मेरी पुत्री गीताश्री को उम्मीदवार बनाया तो वार्ड 8 सीट को जीतकर कांग्रेस पार्टी को समर्पित करने का काम करेंगे।
सतीश चैहान, राधेश्याम, मलखान,अमरसिंह, मुनेश, चरण सिंह, गीता देवी, सुमन देवी, इलमवती, सरोज देवी, राजवीर चैहान, सौबेराम प्रधान आदि ने कहा कि अजीत चैहन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।