अंबेडकरनगरः विकास तो इतना हुआ है कि, फिर कीचड़ में ही कमल खिलेगा
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। जिले के अकबरपुर नगर पालिका इन दिनों फिर सुर्खियों में आई हैं। क्योंकि इन्हीं मुद्दों पर विकास के महानायक चुनाव लड़ेंगे। मौसम ने अपना मिजाज बदला तो पालिका की सड़कों ने अपनी हकीकत दिखा दी, कई दिन इंतजार के बाद बारिश होनी शुरू हुई तो, पालिका के 5 वर्षों के विकास की पोल खोल दी। मंगलवार दोपहर मौसम ने करवट बदली और करीब 1 घंटे तक हुई बारिश से नगरपालिका की सफाई और अच्छी सड़कों की व्यवस्था की पोल खुल गई। जैसे पूरे उत्तर प्रदेश की बारिश इसी नगरपालिका में हो गई हो, हर तरफ लबालब चप्पल के छिटे मुंह पर आ रहे हैं सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। वार्ड नंबर 24 बीजेपी के सभासद ज्ञान मोदनवाल भी विचारे अब क्या करें उनके बस का कुछ भी नहीं ज्यादा जी हजूरी भी नहीं कर सकते क्योंकि कई बार उनकी मांगे पूरी ना होने पर अपनी ही पार्टी में बगावत कर बैठे हैं। इसी कीचड़ में कमल खिलाएंगे। नाली की गंदगी सड़क पर भरने से कीचड़ हो गया। जगह-जगह सड़कों पर हुए जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतें मगर सुनने वाला कोई नहीं। सभासद सभी को लेकर चलने वाले सबका साथ सबका विकास नगर मुस्लिम समुदाय के लोग कहते हैं ऐसा कुछ भी नहीं अगर ऐसा रहता तो यहां विकास बोलता यहां तो विनाश हुआ है।