कैरानाः निर्बाध रुप से विद्युत आपूर्ति देने के लिए विभाग कटिबद्ध
विधान केसरी समाचार
कैराना। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्युत विभाग ने बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस अभियान के अवसर पर उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पावर-2047 कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विभाग की उपलब्धियों का बखान किया गया।
बुधवार को गांव जगनपुर के निकट स्थित एक मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश राणा व डीएम जसजीत कौर ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा शासनकाल में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से मिल रही है। पूर्व की सरकारों में जिन गांवों में अंधेरा रहता था, अब उनमें विद्युत आपूर्ति पहुंचने से उजाला हो रहा है। पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि भाजपा सरकार सर्वसमाज के लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। बिना किसी भेदभाव से आपूर्ति मिल रही है। अब लोगों को बिजली के लिए तरसना नहीं पड़ता है। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जिन गांवों में बिजली नहीं थी, उनमें अभूतपूर्व कार्य हुए हुए हैं। आमजन को भी बिजली का ध्यान रखना चाहिए, बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है। अधीक्षण अभियंता रामकुमार व एक्सईएन चतुर्थ रवींद्र प्रकाश ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विभाग विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से देने हेतु कटिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी समय-समय पर समाधान कराया जाता है। उन्होंने आमजन से विभाग का बकाया जमा करने का भी आह्वान किया। वहीं, अतिथियों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही विभागीय कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीओ प्रथम जीडी प्रजापति, एसडीओ कैराना ओमप्रकाश बेदी, जेई जोखन चैहान व देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।