सरोजनी नगर: नूरदी खेड़ा गांव में नहीं आता सफाई कर्मी, फैली गंदगी

विधान केसरी समाचार

सरोजनी नगर । विकास खंण्ड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत कुरौनी का मजरा नूरदी खेड़ा में महीनों से सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा है। जिससे गांव के रास्तों पर बनी नालियां पूरी तरह से चोक हो गई हैं। बजबजाती नालियों के चलते गांव में काफी गंदगी फैली हुई है। लोगों के घरों से निकला दूषित पानी और कीचड़ रास्ते पर फैला हुआ है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं, गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सचिव समेत ब्लाक के अधिकारियों से किया। इसके बाद भी सफाई कर्मी अपने काम के प्रति संजीदा नजर नहीं आ रहा है। नूरदी खेड़ा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी अपने काम के प्रति संजीदा नहीं हो रहे हैं। विकास खंड कुरौनी का मजरा नूरदी खेड़ा निवासी सहदेव, फूलचंद, आदि लोगों ने बताया कि लगभग छः महीने से गांव में तैनात सफाईकर्मी नहीं आ रहा है। जिससे गांव की नालियां पूरी तरह से चोक हो गई है। रास्ते पर दूषित पानी और कीचड़ फैला हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन समेत दरवाजे पर लगे कचरे के ढेर से निकलती बदबू और नालियों में पनपते मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई कर्मचारी की मनमानी की शिकायत सचिव समेत ब्लाक के अधिकारियों से की गई थी। उसके बाद भी सफाई कर्मी अपने कार्यों के प्रति संजीदा नहीं हो रहा है।

बोले ग्रामीण

तैनात सफाई कर्मी गांव की नियमित साफ-सफाई नहीं करता है। जिससे गांव के लगभग सभी रास्तों की नालियां पूरी तरह से चोक हैं। लोगों के घरों से निकला दूषित पानी और कीचड़ रास्ते पर फैला हुआ है। शिकायत के बाद भी सफाई कर्मी काम में रुचि नहीं ले रहा है।

फूलचंद कुरौनी