अंबेडकरनगर: जवान बेटे की हत्या के सदमे से मां को आया हार्ट अटैक हत्यारे को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार

विधान केसरी समाचार

अंबेडकरनगर। जवान बेटे की हत्या के बाद सदमे से मृतक की मां को आया हार्ट अटैक, पुलिसिया रवैया से परेशान होकर मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार । मृतक का भाई दिलीप उर्फ गोलू पुत्र स्व0 राम सूरत निवासी ग्राम नरकटा बैरागीपुर थाना हसवर ने बताया कि 20 जुलाई 2022 को मेरे भाई संदीप की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसमें आरोपी के खिलाफ 119 धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना हंसवर में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर अब तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। 23 जुलाई 2022 की शाम लगभग 5.00 बजे थानाध्यक्ष हंसवर पीड़ित के घर आकर संदीप की हत्या के बारे में पूछताछ घंटों तक करते हैं। पूछताछ के बाद मृतक की माता को धमकी देते हैं कि अगर तुम्हारा छोटा बेटा दिलीप किसी अधिकारियों के पास जाकर शिकायत करेगा तो फिर उसको भी जेल भेज दूंगा।
थानाध्यक्ष की धमकी से घबराई पीड़ित की मां को हार्ट अटैक आ गया।पीड़ित ने अपनी मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसखारी ले गया डाक्टर ने रेफर जिला अस्पताल किया यहां डाक्टर ने रेफर मेडिकल कालेज लखनऊ का दिया लखनऊ में माता भर्ती है। जहां दवा इलाज चल रहा है।परिवार की सुरक्षा के लिए गनर सिपाही दिया गया था जो 25 जुलाई 2022 को सुरक्षा भी हटा लिया गया। मगर पुलिस द्वारा अभी तक राजेश गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। और फरार चल रहे राजेश गुप्ता अब मेरी हत्या करने का मन बनाया है।