मिलक: रेशम प्यारी इंटर कॉलेज में मनाया गया तीज महोत्सव
विधान केसरी समाचार
मिलक । नगर के रेशम प्यारी इंटर कॉलेज में हरियाली तीज के उपलक्ष में बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बृहस्पतिवार को नगर के रेशम प्यारी इंटर कॉलेज में तीज महोत्सव के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की छात्राओं ने प्रतिभाग किया सब जूनियर में कुमारी नाजिया प्रथम एवं रेखा द्वितीय तथा जूनियर वर्ग में सोनी प्रथम तथा बुशरा द्वितीय स्थान पर रही सीनियर वर्ग में कुमारी सुवि प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रीता जयसवार ने हरियाली तीज के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि इस त्यौहार में माता पार्वती का व्रत पूजन करने से धन विवाह संतान आदि भौतिक सुखों में वृद्धि होती है, सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को महिलाएं शिव पार्वती का विशेष पूजन करती हैं जिसे हरियाली तीज भी कहा जाता है देश के बड़े भाग में यही पूजन आषाढ़ तृतीया को मनाया जाता है उसे हरितालिका तीज कहते हैं। निर्णायक मंडल में स्वप्निल एवं नीलम कुमारी मौजूद रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रीता जयसवार के साथ-साथ समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।