मैनपुरी: खबर छपने से बौखलाया संविदाकर्मी लाइनमैन, दी जान से मारने की धमकी
विधान केसरी समाचार
कुरावली/मैनपुरी । उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकार हित में चाहे लाख कानून बना ले। लेकिन पत्रकारों के साथ में आए दिन कोई ना कोई घटना घटित होती रहती है। अब देखने वाली बात यह होगी क्या इस ताजे मामले में पत्रकार के साथ मारपीट करने वाला एक विद्युत विभाग में तैनात संविदाकर्मी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही होती है या नहीं। यह अपने आप में एक सोचनीय वाक्य है।
दरअसल आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के अशोकपुर हार खटकानी में बीते सप्ताह में विद्युत करंट से एक किसान की भैंस की मौत हो गई थी। जिसकी खबर को पत्रकार ने अपने समाचार पत्र में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिससे बौखलाया संविदाकर्मी लाइनमैन बादशाह ने थाना क्षेत्र के गांव मिढ़ावली निवासी पत्रकार पंकज शाक्य गुरुवार की शाम करीब 17.00 बजे अपने घर से निजी कार्य के लिए लखौरा जा रहे दम जैसे ही वह लखौरा – औंछा संपर्क मार्ग पर नहर किनारे बने विद्युत सब स्टेशन के समीप पहुंचे। तभी उन्हें आवाज देकर रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वहीं आसपास खेतों में कार्य कर रहे लोगों को आता देख वह संविदाकर्मी कलमनबीस को भविष्य में देख लेने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। जिसके बाद इस पूरे घटना क्रम की शिकायत पीड़ित पत्रकार के द्वारा थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।