अंबेडकरनगरः विवेचना लंबित रखने पर होगी कार्रवाई

विधान केसरी समाचार

अंबेडकरनगर। किसी भी प्रकरण की विवेचना को लंबित न रखा जाए। यदि लंबित विवेचना का कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो संबंधित विवेचक के विरुद्ध कार्रवाई तय की जाएगी। यह सलाह एएसपी संजय राय ने बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम ब्रांच की बैठक में दी।एएसपी संजय राय ने कहा कि विवेचना का स्वरूप ऐसा हो जिसमें जरूरी तथ्य अवश्य शामिल हों। विवेचक द्वारा विवेचना की गुणवत्ता को भी ध्यान में रखना होगा। उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए समयबद्ध व गुुणवत्तापरक विवेचना निस्तारण हेतु निर्देशित किया। कहा कि सभी पुलिस कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम दें। किसी भी मामले में फरियादी न्याय से वंचित न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखें।उन्होंने कहा कि थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को बेहतर ढंग से सुनकर उसका निस्तारण कराने की दिशा में पूरा प्रयास करें। जब फरियादियों को समय से न्याय मिलेगा तो उन्हें भागदौड़ से निजात मिल सकेगी। एएसपी ने निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को निर्देशित किया कि अपराध करने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय करें। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। इस मौके पर तमाम थानों के निरीक्षक व उपनिरीक्षक मौजूद रहे।