रुड़कीः युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विधान केसरी समाचार

रुड़की। युवक की मौत के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता अशोक वर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया गया था। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। बुधवार सुबह रुड़की के गणेशपुर स्थित साईं प्लाजा के परिसर में एक युवक का शव बरामद हुआ था बताया गया था कि भाजपा नेता अशोक वर्मा के कार्यालय से गिरने के कारण में उसकी मौत हुई है वही कुछ समय बाद एक वीडियो सामने आई जिसमेन युवक ऊपर से गिरता दिखाई दे रहा था लेकिन नीचे गिरने के बाद किसी प्रकार की प्रतिक्रिया उसके शरीर से नही हुई। लोगों का कहना था कि इतनी ऊंचाई से किसी व्यक्ति के गिरने पर वह नीचे कुछ देर तड़पता या कोई प्रतीक्रिया होती। वहीं मामले में गंगनहर कोतवाली पहुंचे परिजनो ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतक इमरान के भाई ऐनुल पुत्र मुनफैत निवासी गढ़ी संघीपुर थाना लक्सर ने तहरीर देकर बताया था कि अशोक वर्मा उर्फ मंत्री, उमाकांत, शिव कुमार सैनी और बिजेंद्र बिट्टू ने 25 जुलाई की शाम को उसके भाई को रामपुर चुंगी से अपने साथ ले गए थे। आरोप लगाया था कि इन चारों ने ही उसके भाई की हत्या की थी। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में अशोक वर्मा राज्य मत्स्य सहकारी संघ लिमिटेड के निर्वाचित अध्यक्ष भी हैं।।कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले में हत्या की धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच कर कारवाई की जाएगी।