हरदोई: पुलिस ने युवक को तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

विधान केसरी समाचार

पाली/हरदोई। पाली थाने की रूपापुर चैकी पुलिस ने आपरेशन शिकंजा के तहत रम्पुरा मोड़ से एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल ने बताया कि एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन शिकंजा अभियान के तहत क्षेत्र में अपराधिक और असामाजिक तत्व पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रूपापुर पुलिस चैकी इंचार्ज ने शुक्रवार की सुबह को अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गस्त पर थे तभी उन्हें रम्पुरा मोड़ पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जिसको उन्होंने हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुनेंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम रम्पुरा खम्हरिया बताया। उन्होंने बताया कि जामा तलाशी के दौरान युवक के पास से 315 बोर का एक नाजायज तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद युवक के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज करके उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,जहां से जेल भेज दिया गया।गिरफ्तारी टीम में रूपापुर चैकी इंचार्ज सुरेंद्र मिश्रा के अलावा कांस्टेबल अनुज कुमार व आलोक कुमार शामिल रहे।