अलीगढ़: दीनदयाल अस्पताल की आरटीपीसीार लैब का कोरोना जांच में प्रदेश में प्रथम स्थान

विधान केसरी समाचार

अलीगढ। उत्तर प्रदेश में कोरोना जांच में अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल की आरटी-पीसीआर लैब को फिर प्रथम स्थान मिला है। दूसरे स्थान पर बरेली और तीसरे पर गाजियाबाद है। यहां अब तक 7.13 लाख जांच हो चुकी हैं। रोजाना 900 तक जांच की क्षमता है।सीएमएस डा. अनुपम भास्कर ने बताया कि फरवरी 2020 में कोरोना के दस्तक के साथ ही आरटी-पीसीआर जांच के लिए मेडिकल कालेज के साथ दीनदयाल अस्पताल का चयन किया गया। लेब-टू का केविड केयर भी यहां संचालित हुआ। लिहाजा, जांच एवं इलाज के संसाधन बढ़ाए गए।पहले कोरोना के सैंपल दिल्ली, नोएडा, मेरठ और लखनऊ तक भेजे जाते थे। तीन से सात दिन में जांच रिपोर्ट मिलती थी। रिपोर्ट को लेकर कतारें लगती थीं।आरटीपीसीआर लैब स्थापित होने के बाद लोगों की समस्या काफी कम हुई। जल्द रिपोर्ट मिलने से अलीगढ़ सबसे पहले संक्रमण मुक्त होने वाले जनपदों में शामिल हुआ। पोर्टल पर जांच रिपोर्ट सीधे मिलने लगी।