गजरौला: साईड न देने पर ई रिक्शा चालक को बाईक सवारों ने पीटा, कई थप्पड़ जड़े और लात भी मारी

विधान केसरी समाचार

गजरौला । औद्योगिक नगरी के तिगरी मार्ग पर पक्का पुल के निकट तीन बाईक सवार युवकों ने साईड न देने पर ई – रिक्शा चालक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं ई – रिक्शा चालक के कई थप्पड़ भी जड़ दिए। करीबन 15 मिनट तक बाईक सवार आधा दर्जन से अधिक युवकों ने चालक को बेरहमी से पीटा। कुछ देर बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया।

15 मिनट तक चालक को बेरहमी से पीटते रहे युवक

वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए बताया है कि शुक्रवार की दोपहर करीबन तीन बजे तिगरी मार्ग पर एक ई – रिक्शा चालक सवारियां भरकर जा रहा था। जब वह पक्का पुल से गुजरा तो तभी बाईक सवार आधा दर्जन से अधिक युवकों ने उसे रोक लिया और गाली गलौच करने लगे। रिक्शा में बैठी सवारियों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और ई – रिक्शा चालक से साईड न देने की बात कहते हुए लात घूंसो से पीटने लगे। मारपीट होती देख रिक्शे में बैठी सवारियां भी घबरा गईं।

बोले कोतवाल...तहरीर मिली तो दोषियों पर करेंगे कार्यवाही

उधर सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने रिक्शा चालक से मारपीट कर रहे युवकों को समझाया लेकिन वह नहीं माने और मारपीट करते रहे। लगभग 15 मिनट तक युक्त युवक रिक्शा चालक को बेरहमी से लात घूंसो के साथ पीटते रहे। उधर इस मामले में जब थाना प्रभारी राजेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं आई है। अगर तहरीर आती है तो जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।