अंबेडकरनगर: अज्ञात कारणों से दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। जिले के जलालपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मीरापुर में 30 जुलाई की बीती रात तीन बजे के करीब एक किराना दुकान में आग लगी गई। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस और दमकल ने काफी प्रयास किया मगर तब तक जलकर राख हो चुका था।फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन तब तक दुकान में रखा माल जल गया था। आपको बताते चलें कि जलालपुर कोतवाली थाना मीरापुर ग्राम सभा निवासी बृजेश कुमार राजभर की किराना दुकान में तड़के तीन बजे आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक ने दमकल को सूचना दी। पीड़ित बृजेश कुमार ने बताया कि डाई से 3 लाख का माल जलकर खाक हो गया 18 साल पुरानी दुकान थी अब स्थिति भी नहीं है कि मैं फिर से दुकान कर पाऊं और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकूंगा। जो जमा पूंजी थी वही सब कुछ दुकान में ही था। गांव के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर समय रहने काबू नहीं पाया जा सका।पीड़ित दुकान मालिक बृजेश कुमार राजभर ने बताया कि देर रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात तीन बजे दुकान के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने आग लगने की सूचना दी। पीड़ित ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है, किसी ने रंजिश काम किया गया है।
एसडीएम का कहना इस संबंध में जलालपुर एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई है घटनास्थल पर हल्का लेखपाल सचिन कुमार को भेज दिया गया है। हर संभव पीड़ित की मदद की जाएगी।