कैरानाः बारिश से मजदूर के मकान की छत धराशायी, महिला की मौत
विधान केसरी समाचार
कैराना। कुदरत के कहर के चलते मजदूर के दो मंजिला मकान की छत भर-भराकर धराशायी हो गई। बारिश के कारण छत पानी सोख चुकी थी। हादसे के दौरान मलबे में दबने से मजदूर चोटिल हो गया, जबकि उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कंडेला निवासी परविंदर उर्फ प्रवीण पुत्र जगपाल मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। गुरुवार रात मौसम खराब होने के कारण वह अपनी पत्नी कविता (37) व बच्चों के साथ मकान के अंदर सोया हुआ था। क्षेत्र में हुई बारिश के कारण शुक्रवार अलसुबह करीब साढ़े चार बजे उसके दो मंजिला मकान की दोनों छत पानी सोखने के कारण धराशायी हो गई, जिसमें मजदूर मामूली रूप से चोटिल हो गया। जबकि उसकी पत्नी मलबे के नीचे दब गई। चींख-पुकार पर आस-पड़ोस के लोग तत्काल मौके की ओर दौड़ पड़े तथा उन्होंने मलबे में दबी महिला को बाहर निकाला। हादसे में महिला कविता गंभीर रुप से घायल थी, इसलिए उसे उपचार हेतु शामली के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के एक बेटा व दो बेटी बताई गई है। वहीं, हादसे के संबंध में एसडीएम शिवप्रकाश यादव को सूचना दी गई। इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर टीम ने गांव में पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।