सरोजिनी नगरः एडीजी ने किया यातायात और थाने का औचक निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
सरोजिनी नगर। रविवार को बंथरा थाने एडीजी लाइन आर्डर प्रशांत कुमार एवं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर सुबह 11 बजे करीब पहुंचे थे।थाने पहुंचने के बाद लगभग 1 घंटे थाने में रुक कर थाना प्रभारी अशोक कुमार सोनकर से यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की उसके बाद एडीजी जुनाबगंज चैराहे पर पहुंचे लगभग आधे घंटे तक रुक कर पूरा जायजा लिया।एडीजी प्रशांत कुमार अपने सभी अधिकारियों के साथ कटी बगिया बनी तक भ्रमण कर यातायात व्यवस्था देखीं वहां से लौटकर बंथरा थाने आ गए।उसके बाद सीमावर्ती थाना सोहरामऊ उन्नाव जाकर यातायात व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष अमित सिंह को निर्देश दिए सड़क पर कोई भी वाहन न खड़ा न हो।होटलों पर रुकने वाली गाड़ियां पार्किंग में रहे या फिर चलते हुए नजर आए जिससे यातायात व्यवस्था और अवरुद्ध ना हो. एडीजी के साथ लखनऊ के जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर भी जुनाबगंज चैराहे पर मौजूद रहे,वहीं एसडीएम सरोजनीनगर एसीपी ट्रैफिक आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।