वाराणसी: काशी में बिन बरसात की उफान की ओर गंगा
विधान केसरी समाचार
वाराणसी। काशी में बरसात तो बहुत नहीं हुई पर पहाड़ों पर हुई बारिश से गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव होने लगा है। गंगा में उफान का आलम ये कि मां गंगा रोजाना 75 से 78 सेंटीमीटर ऊपर की ओर बढ़ने लगी हैं। घाट किनारे रहने वालों की मानें तो यही हाल रहा तो अगले सप्ताह तक बाढ़ आना तय है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार शाम 4 बजे तक गंगा का जलस्तर 66.35 मीटर तक पहुंच गया। ये खतरे के निशान से लगभग 5 मीटर और चेतावनी बिंदु से 4 मीटर कम है। शनिवार को गंगा में 78 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके चलते प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थान चैथी बार बदलना पड़ा है।
जलस्तर 66.35 मीटर
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे तक बजे गंगा का जलस्तर 66.35 मीटर दर्ज किया गया। ये खतरे के निशान से पांच मीटर और चेतावनी बिंदु से चार मीटर नीचे है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नाविकों ने नावों के लंगर बांध दिए हैं।
नमो घाट का रैंप डूबा
गंगा में आए उफान के चलते प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट का रैंप भी डूब गया है। काशी में गंगा का जलस्तर प्रति घंटे 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा हैं। इसके चलते शीतला घाट स्थित शीतला माता मंदिर जाने को महज एकमात्र प्लेटफार्म से एक सीढ़ी ही बची है। वहीं गंगा सेवा निधि को चैथी बार आरती का स्थान बदलना पड़ा।
शवदाह स्थल जल में डूबा
उधर, मणिकर्णिकाघाट पर नीचे बना पक्का शवदाह स्थल पानी में जलमग्न हो चुका है। ऐसे में चिता सजाने के लिए बने लोहे के प्लेटफार्म भी डूब चुके हैं। गंगा में आए उफान के कारण चैकिया घाट, दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, मान मंदिर घाट, ब्रह्मा घाट, गाय घाट, पंचगंगा घाट सहित अन्य घाटों पर रखी चैकियां और अस्थाई दुकानें हटा ली गईं।
नहीं हुई बाढ नियंत्रण बैठक, बाढ़ चैकियां भी नहीं बनीं
इधर, गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा खतरे के निशान के निकट पहुंचने को हैं पर प्रशासन अबतक इस मसले पर न बैठक ही कर सका है न अब तक बाढ़ चैकियां स्थापित की गईं हैं। बाढ़ राहत शिविर की तो बात ही नहीं करनी।
पिछले आठ दिन में गंगा का जलस्तर
रविवार- 66.35 मीटर।
शनिवार- 66.02 मीटर।
शुक्रवार को 65.24 मीटर।
गुरुवार को 64.56 मीटर।
बुधवार को 63.98 मीटर।
मंगलवार को 63.54 मीटर।
सोमवार को 62.56 मीटर।
रविवार को 62.36 मीटर।
पिछले शनिवार को 61.76 मीटर।