सीतापुरः बैंकमित्र धोखाधड़ी मामले में संबंधित कंपनी ने चिपकाई नोटिस
विधान केसरी समाचार
संदना/सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र में इंडियन बैंक के बैंकमित्र द्वारा धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को संबंधित कंपनी हरकत में आई है। कंपनी के अधिकारियों ने महसुई गांव जाकर केंद्र पर नोटिस चस्पा की और ग्राहकों को सावधान किया।
शनिवार को विजन इंडिया साफ्टवेयर एक्सपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी संदना थाना क्षेत्र के महसुई गांव पहुंचे। यहां पर कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी का इंडियन बैंक से अनुबंध है। इस पर कंपनी ने महसुई निवासी लालबिहारी को बैंकमित्र की जिम्मेदारी थी। अब बैंकमित्र द्वारा खाता धारकों के खातों में रुपये के लेनदेन की गड़बड़ी करने की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि अब महसुई का ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर दिया गया है। इस केंद्र से कोई भी लेनेदेन नहीं किया जाएगा। वहीं खाता धारकों से शिकायत करने को कहा, यह भी कहा कि खाता धारकों की शिकायतों को सज्ञान लेकर कंपनी जांच करेगी। यहां बता दें कि संदना थाना क्षेत्र के इंडियन बैंग ग्राहक सेवा केंद्र महसुई निवासी लाल बिहारी पर खाता धारकों ने लाखों रुपयों के गबन का आरोप लगाया है। इस खबर को विधान केसरी अखबार ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। जिसके बाद बैंक से संबंधित कंपनी हरकत में आई। संबंधित कपनी ने महसुई पहुंचकर ग्राहक सेवा केंद्र पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की है। यहां बता दें कि क्षेत्र के सैकड़ों खाता धारक बैंकमित्र पर रुपए गायब करने का आरोप लगा रहे हैं।