मैनपुरी: भाजपा सरकार ने हर घर विधुत पहुंचा अपना संकल्प पूरा किया- अतुल प्रताप सिंह

विधान केसरी समाचार

मैनपुरी। मैनपुरी अध्यक्ष सहकारी बैंक, पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री प्रतिनिधि अतुल प्रताप सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव कायर्क्रम के अंतगर्त विकास खंड कुरावली के सभागार में उज्जवल भारत- उज्जवल भविष्य पर आयोजित कायर्क्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी से लेकर आज तक हमारे देश का हर क्षेत्र में विकास हुआ। विद्युत, ऊर्जा के क्षेत्र में आज हम पूरी तरह आत्मनिभर्र हो चुके हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद संकल्प लिया था कि देश के प्रत्येक घर में 2018 तक बिजली के माध्यम से रोशनी होगी और उन्होंने इस संकल्प को पूरा करके दिखाया। आज प्रत्येक गांव, प्रत्येक मजरा विद्युतीकरण हो चुका है। प्रत्येक घर में बिजली का कनेक्शन है और प्रत्येक घर विद्युत की रोशनी से जगमग हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व देश में विद्युत उत्पादन, विद्युतीकरण की स्थिति बेहद खराब थी। आज देश, प्रदेश में हर गांव हर मजरा, हर घर विद्युत आपूर्ति से जुड़ चुका है। वहीं दूसरी ओर विद्युत प्रणाली मे भी काफी सुधार हुआ है। विद्युत उत्पादन में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई, आज हमारा देश, प्रदेश विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिभर्र हो चुका है। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग आजादी के अमृत महोत्सव अभियान से जुड़कर अपनी सक्रिय भागीदारी दें। देश के गौरवमयी इतिहास, आजादी को प्राप्त करने के लिए आजादी के दीवानों द्वारा दिए गए बलिदान के बारे में युवाओं को बतायें। स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को विभिन्न कायर्क्रमों में बुलाकर सम्मानित किया जाए। आजादी से लेकर आज तक हर क्षेत्र में हुए विकास, विभिन्न आंदोलनों की जानकारी युवाओं को हो।

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कायर्क्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में आजादी के बाद 75 वर्ष में हर क्षेत्र में तरक्की, विकास हुआ, आज हम विश्व के विकसित देशों की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। आज हम विद्युतीकरण, ऊर्जा, खाद्यान्न, संचार आदि के क्षेत्रों में पूरी तरह आत्मनिभर्र हैं, विकास की दौड़ में देश को विश्व की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान विद्युत का है। विद्युतीकरण के कारण ही कारखाने, परिवहन, आवागमन के साधन सुलभ हुये हैं। गांव से लेकर शहर तक हुए विकास, तरक्की की बुनियाद विद्युतीकरण है। उन्होंने कहा कि आज देश में 04 लाख मेगा वाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। जो मांग से लगभग 01 लाख मेगावाट अधिक है। जिसका नियार्त अन्य देशों को किया जा रहा है। एक पीढ़ी पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले अधिकांश लोग विद्युत का लाभ पाने से वंचित थे, उन्हें लालटेन, टार्च का सहारा लेना पड़ता था लेकिन आज सौभाग्य योजना के अंतगर्त प्रत्येक घर को विद्युत कनेक्शन मुहैया कराया गया। सुदूर ग्रामीण अंचलों में निवास कर रहे लोग भी इस योजना से आच्छादित हुए हैं और उनके जीवन में बिजली की रोशनी खुशहाली, तरक्की लेकर आई। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि विधुत संबंधी समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निदान हो। किसी भी विद्युत उपभोक्ता को विद्युत संबंधी किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि केंद्र, राज्य रकार द्वारा जन-सामान्य के कल्याणार्थ विद्युतीकरण हेतु जनपद के 552 ग्राम पंचायतो के 2744 मजरों का विद्युतीकरण किया गया। पं. दीनदयाल उपाध्याय नवीन विद्युतीकरण एवं सौभाग्य योजना के अंतगर्त 1580 ग्रामों, मजरों में 72 हजार 350 विद्युत पोल, विभिन्न छमताओं के 5546 परिवतर्क, 11के.वी. की 3613 किमी. विद्युत लाइनों का निमार्ण कर ग्रामें के विद्युतीकरण का कार्य कराया गया। विद्युत विभाग की संचालित योजनाओं के अंतगर्त 01 लाख, 03 हजार 104 उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन निगर्त किए गए। जनपद की सभी नगर पंचायतों, नगर पालिका में जजर्र तार, पोल, नवीन परिवतर्क स्थापना एवं लाइनों के निमार्ण के कार्य के साथ-साथ परिवतर्कों की ट्रॉली उपलब्ध करायी गयीं, जनपद में 08 नवीन 33ध्11 के.वी उप केंद्रों का निमार्ण तथा 27 नग 33ध्11 के.वी. उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य कराया गया। उक्त सभी योजनाओं पर जनपद में 326.48 करोड़ की लागत से विद्युतीकरण के कार्य पूर्ण कराये गये। उन्होने कायर्क्रम के माध्यम से जनपदवासियों का आव्हान करते हुए कहा कि बिजली की बबार्दी रोकें, जितनी आवश्यकता हो उतनी ही विद्युत उपभोग करें। समय से उपभोग किए गये विद्युत का बिल जमा करें। विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत मुहैया कराएगा।

कायर्क्रम में मुख्य अतिथि अतुल प्रताप, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सौभाग्य योजना की अंतगर्त अनारकली, कल्पना, महादेवी, विनोद कुमार, रामबाबू, राज कुमार, विमलेश, सत्यवीर सिंह, राम भरोसे लाल, सुघर सिंह, पंकज कुमार, रामकली आदि को स्वीकृति पत्र प्रदान किये। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन कात्यानी देवी, महावीर सिंह, अजय शाक्य, विश्व प्रताप जैन एवं आईसीएसई. बोर्ड परीक्षा में जनपद की टॉपर समीक्षा जैन को सम्मानित किया। कायर्क्रम में मलिखान सिंह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती बंदना, स्वागत गीत एवं बिजली बचाओ पर आधारित नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया।

कायर्क्रम में ब्लाक प्रमुख कुरावली, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, व्यापारी बंधु, गणमान्य व्यक्ति, विद्युत विभाग के अभियंताओं के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी कुरावली युगान्तर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कुरावली संजय कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, मलिखान सिंह, उदय चैहान, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कायर्क्रम का संचालन बजरंग बहादुर जादौन, रतिराम ने किया।