मिलकः घर-घर तिरंगा अभियान की सफलता को भाजपाइयों ने बनाई रणनीति
विधान केसरी समाचार
मिलक । रविवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मिलक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम जैसे तिरंगा यात्रा, घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपाइयों ने एक बैठक का आयोजन किया । बैठक के मुख्य अतिथि भाजापा जिला उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पांडे ने कहा कि हम सभी कार्यकर्तो को मिलकर पार्टी के आगामी कार्यक्रम जैसे तिरंगा यात्रा, घर घर तिरंगा लगाने के अभियान को सफल बनाना है,उन्होंने कहा प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्तों को एक एक सैक्टर की जिम्मेदारी दी गई है, जिन्हें सेक्टरों पर जाकर बूथ अध्यक्ष, सैक्टर संयोजक, पार्टी के कार्यकर्तो के साथ कार्यक्रमों की चर्चा करनी है, तथा कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यकर्तो के साथ रुप रेखा बनानी है, उन्होने कहा कि हम सभी कार्यकर्तो को अधिक से अधिक कार्यकर्तो के साथ मिलकर मिलक में तिरंगााा प्रभात फेरी नकालनी है । उन्होने कहा कि हमे 11 अगस्त को महापुरूषो के पार्को की सफाई करनी है उसके बाद माल्यार्पण करना है,हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा लगाने का आभियान 13 से 15 अगस्त तक चलेगा । इस दौरान कार्यकर्तो ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मंनोज पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र गंगवार, प्रेमशंकर पांडेय, पूर्व चेयरमैन दीक्षा गंगवार, राम बहादुर गंगवार, नन्हेराम पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह,विकास शुक्ला, राजकुमार माहेश्वरी, साईंया सक्सेना, आशीष गंगवार, मुकेश पटेल, राजीव गंगवार, वीरपाल गंगवार, विकास पांडेय, सुरेंद्र गंगवार, भूकन सरन, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे ।