अंबेडकरनगरः कैसा स्वच्छ भारत का सपना, क्योंकि नगरपालिका सुनती कहां है

विधान केसरी समाचार

अंबेडकरनगर। यूपी मुख्यमंत्री के दावों में कितनी हकीकत है। यह तो आपको भी भली-भांति पता है। सड़कों पर चलने वाले आवारा जानवरों के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि अगर सड़कों पे आवारा पशु देखे गए तो अधिकारियों की खैर नहीं, जिसको लेकर अधिकारियों ने कुछ दिन तक खूब मेहनत की मगर नतीजा सिफर रहा। आज शहरों में यह हालात हो गए हैं कि छुट्टा गाय और सांड के साथ साथ सूअर भी टहलने लगे अकबरपुर शहर के बाजार में सूअर सड़क के किनारे घूमती दिख रही थी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अकबरपुर नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को यह स्वच्छता अभियान उन्हें मुंह चिढ़ा रहा है।

शहर में शौचालय की असुविधा के कारण लोग खुले में शौचा कर रहे हैं और जिम्मेदारों ने ओडीएफ घोषित कर दिया है।अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी इनके कान में जूं तक नहीं रेंगत है। प्रधानमंत्री मोदी जिन्होंने दिल्ली के लाल किले से 2 अक्टूबर( 2014 )को स्वच्छ भारत बनाने का जो सपना दिखाया था वह सपना असल में कोसों दूर है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों व गांवो को स्वच्छ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे है। लेकिन इस मिशन को नपा अकबरपुर का स्थानीय अमला ठेंगा दिखा रहा है। क्योंकि शहर में न तो सफाई ठीक ढंग से हो रही है। अब तो सड़कों पर सूअर दौड़ रहे हैं।

स्थिति यह है कि शहर में जगह-जगह जमा कचरे के ढेर से उठने वाली बदबू से लोग परेशान हैं। शहर की सफाई व्यवस्था पर बड़े-बड़े सवाल उठ रहे हैं। सड़क पर लगे गंदगी के ढेर नगर की शोभा बढ़ा रहे हैं। लेकिन नपा के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। शहरों स्वच्छ बनाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्था तरह तरह के प्रयास तो करते है। लेकिन ऐसा लगता है कि नपा भी इन्ही संस्थाओं के भरोसे बैठी हुई है। हालांकि समय-समय पर नपा स्वच्छता को लेकर खुद अपनी पीठ थप थपाती रही है। लेकिन शहर की मुख्य सड़कों पर पड़ी गंदगी नपा के दावों की पोल खोल रही है।