अलीगढ़: सर्किल रेट में अधिकतम 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी

विधान केसरी समाचार

अलीगढ़ । अलीगढ़ में पांच साल बाद प्रशासन ने जनपद में सर्किल रेट में इजाफा कर दिया है। सर्किल रेट की नई दरें सोमवार से लागू हो गए है। न्यूनतम 10 फीसदी व अधिकतम 20 फीसदी का इजाफा किया गया है। 25 फीसदी तक इजाफा करने का प्रस्ताव आया था, लेकिन डीएम ने आपत्तियों के निस्तारण के बाद दरें कम कर दीं।अलीगढ़ में 2017 के बाद से सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। शासन ने सर्किल रेट बढ़ाने का आदेश जारी किया था। शासन के आदेश के बाद प्रशासन ने तहसीलवार रजिस्ट्रारों से नए सर्किल रेट का प्रस्ताव मांगा था। सभी तहसीलों से प्रस्ताव आने के बाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने आपत्तियां मांगी थी। 21 जुलाई को आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद नई दरें तय कर दी गई थीं। डीएम ने प्रस्ताव पर पांच फीसदी तक दरों में कटौती है। जिन जगहों पर बैनामे अधिक हो रहे हैं वहां पर दरें 20 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं। जहां पर बैनामे कम हो रहे हैं वहां पर दरें 10 फीसदी बढ़ाई गई हैं।