गजरौला: कांवड़ियों पर पथराव, हाईवे किया जाम
विधान केसरी समाचार
गजरौला । ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर ब्रजघाट से कांवड़ लेने जा रहे एक जत्थे पर पथराव हो गया। पत्थर लगने से ट्रैक्टर चला रहे कांवड़िये सहित दो घायल हो गए। पत्थर मारने के शक में कांवड़ियों ने भी एक ठेले वाले को पीटकर लहूलुहान करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस हाय-हाय के नारे लगाते हुए कांवड़ियों ने पुलिस चैकी के पास पहुंचकर तोड़फोड़ का भी प्रयास किया। घटना के दौरान मंडी धनौरा व हसनपुर सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलने के बाद पहुंचे हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। रविवार की साढ़े दस बजे हसनपुर क्षेत्र के गांव नूरपुर खुर्द के करीब 50 शिवभक्त ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ब्रजघाट जा रहे थे।
जत्थे में शामिल सुखदेव ट्रैक्टर चला रहे थे और योगेश चैहान उनके बराबर में बैठे थे। आरोप है कि चैपला पुलिस चैकी के पास मुहल्ला सुल्तान नगर के सामने अचानक से ट्रैक्टर-ट्राली के ऊपर पथराव हो गया। कावड़ियों का आरोप है यह पथराव दूसरे समुदाय के लोगों ने किया है। पत्थर लगने से ट्रैक्टर चालक सुखदेव और पास में बैठे योगेश घायल हो गए। इसके बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने पत्थर मारने के शक में वहां पर खड़े मुहल्ला सुल्ताननगर निवासी ठेला संचालक राहुल को भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद कांवड़ियों ने पुलिस चैकी के पास पहुंच कर हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाते हुए तीखी नोकझोंक भी हुई। हंगामे के दौरान कांवड़ियों ने पुलिस चैकी के पास पहुंचकर तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया। उधर, जानकारी मिलते ही हसनपुर के विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित कांवड़ियों को समझा कर पत्थर मारने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन पर कावड़िये शांत हुए और फिर ब्रजघाट के लिए रवाना हो गए।
उधर, पुलिस ने घायल कांवड़ियों को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है। उधर प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला, हसनपुर के एसडीएम सुधीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह, हसनपुर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद त्यागी, बछरायूं थाना प्रभारी अमर सिंह, रजबपुर थाना प्रभारी रमेश सहरावत समेत मंडी धनौरा व हसनपुर सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।
कावड़ियों के साथ हुई घटना की जांच की जाएगी। जो आरोप लगाया है। उसकी भी जांच होगी। फिलहाल घायल कावड़ियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है
अरुण सिंह, सीओ, गजरौला