मैनपुरी: चार महीने पहले गुमशुदा महिला को पुलिस ने किया बरामद

विधान केसरी समाचार           

मैनपुरी। जनपद मैनपुरी के भोगांव लगभग चार माह पहले गायब हुयी महिला केा पुलिस ने बरमाद किया है। मामले की रिपोर्ट महिला के भाई द्वारा कराये जाने के वाद मामले का एक आरोपी लगभग एक माह से जेल में निरूद्व चल रहा है। पुलिस ने मामले में महिला केा बरामद किये जाने के अलावा अन्य किसी प्रकार की जानकारी दिये जाने से इंकार किया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परतापुर का है। बताते हैं कि विगत 20 मार्च को इस गावं की रहने वाली आमना बेगंम पुत्री शकूर खां अपने पति द्वारा प्रताणित किये जाने के वाद मायके में ही रह रही थी। महिला की शादी ग्राम विछवां निवासी साजिद अली के साथ हुयी थी। आमना बेंगम गांव के नये बने प्रधान भोला यादव के घर पर बतर्न आदि धोने का काम करती थी। आमना बेंगम 20 मार्च केा ग्राम प्रधान के यहां खाना बनाने गयी थी और उसी दिन से वह बिना बताये गायब हो गयी थी।

महिला के गायब होने पर उसके भाई मोहम्मद शरीफ खां पुत्र शकूर खां ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसमें उसकी बहन को मारपीट एवं छेड़छाड़ कर गायब कर देने का आरोप लगाया था। मामले की रिपोर्ट ग्राम प्रधान भोला यादव व उसके तीन बेंटो, शीटू, शीलू व रिषी के नाम दर्ज करायी गयी थी। घटना को लेकर उसके भाई ने अपने समाज के लोंगो के द्वारा पुलिस पर कई वार ग्राम प्रधान के खिलाफ कायर्वाही नही किये जाने की शिकायते मुख्यमंत्री से लेकर अन्य ल उच्चाधिकारियों से की थी। पुलिस पर जब मामले में दवाब बढ़ा तो पुलिस ने नामित आरेापी सीटू यादव को वीते 25 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सीटू की जमानम याचिका सेशन कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिये जाने से मामला प्रयागराज की हाईकोर्ट में लंबित है। इस सबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि माहिला केा बरामद कर लिया गया है। उसका चिकित्सीय परीक्षण कराकर पूछताछ की जा रही है। महिला के बयान के वाद ही कोई कायर्वाही की जायेगी।