महोबा: सप्ताहिक बंदी के दिन खुले प्रतिष्ठानो पर लेवर इंस्पेक्टर का चला हंटर, काटे चालान

विधान केसरी समाचार

महोबा। सप्ताहिक बंदी पर भी सामान्यता रूप से मार्केट खुले रहने पर मंगलवार के रोज लेवर इंस्पेक्टर ने पुलिस बल को साथ लेकर मार्केट मे पहुॅचकर कड़ाई के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानो को बंद कराया है।
लेवर इंस्पेक्टर की चेतावनी के बाद भी हटधर्मता पर अड़े एक दर्जन से अधिक दुकानदारो के चालान भी काटे गये है। लेवर इंस्पेक्टर की उक्त कार्यवाही से व्यापारियो मे हड़कम्प मचा हुआ है। ज्ञातव्य हो कि समूचे राष्ट्र मे रविवार के रोज सप्ताहिक बंदी होती है परंतु जिले के व्यापारियो ने जिलाधिकारी से मिलकर रविवार के स्थान पर मंगलवार को सप्ताहिक बंदी रखने का प्रस्ताव रखा था। व्यापारियो के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने व्यापारियो की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए मंगलवार के रोज सप्ताहिक बंदी पर अपनी सहमति की मोहर लगा दी थी परंतु व्यापारियो द्वारा मंगलवार के रोज सप्ताहिक बंदी रखने का जिलाधिकारी के समक्ष किया गया करार भूल गये थे तथा नित्य की भाॅति दुकानो को पिछले दो वर्षो से मंगलवार के रोज भी खोला जा रहा था। सप्ताहिक बंदी के रोज व्यापारियो द्वारा निरंतर दुकाने खोले जाने पर शासन के नियम कानून की अवहेलना किये जाने से खफा हुए जिलाधिकारी ने लेवर इंस्पेक्टर को आदेशित किया था कि व्यापारियो से सप्ताहिक बंदी के नियम कानूनो का पालन कराया जाये और नियम का पालन न करने वाले दुकानदारो के विरूद्ध नियमतहः कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए लेवर इंस्पेक्टर ने पुलिस बल कांे साथ लेकर शहर के मार्केट मे पहुॅचकर दुकानदारो को सप्ताहिक बंदी के नियम का पालन करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर ले अन्यथा की स्थिति मे उन्होने कार्यवाही किये जाने की भी चेतावनी दी थी परंतु दुकानदारो द्वारा हटधर्मता को अपनाते हुए दुकाने बंद करने मे आनाकानी की तो लेवर इंस्पेक्टर द्वारा सीधे चालान काटने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी। लेवर इंस्पेकटर की उक्त कार्यवाही से बचने के लिए व्यापारी अपने- अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर रफूचक्कर हो लिये थे। लेवर इंस्पेक्टर ने आज सारे दिन पुलिस बल को साथ लेकर शहर के मुख्य मार्केट और सड़को का पुलिस बल को साथ खुली दुकानो की निगरानी की और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले पाये जाने पर चालान किये जैसी कार्यवाही की।