हरदोई:निजी अस्पताल में महिला की मौत, लापरवाही पर हंगामा
विधान केसरी समाचार
हरदोई। शहर कोतवाली इलाके के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाकर हंगामा किया।मामले की सूचना पाकर मौके पर सीओ सिटी पुलिस बल के साथ पहुंचे।सीओ सिटी ने बताया पूरे मामले में कार्यवाही की जा रही है।
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के त्रिया गांव निवासी स्वीटी उम्र लगभग 26 वर्ष पत्नी शिशुपाल को दस दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसको प्रसव के बाद छुट्टी दे दी गयी थी।इधर उसको पेट मे दर्द हुआ तो उसे इलाज के लिए फिर अस्पताल लाया गया और शहर इलाके के मन्नत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।आरोप है कि उसकी हालत इलाज के दौरान खराब होने लगी तो उसे कहीं रिफर करने की बात परिजनों के द्वारा की गई।आरोप है कि उसको रिफर नहीं किया गया।
मृतका के पिता परमेश्वरदीन निवासी छोली बेरिया थाना सुरसा ने बताया कि कल शाम को तबियत बिगड़ी तो मन्नत हॉस्पिटल में भर्ती कराया।यहां उसकी बेटी के इलाज में लापरवाही बरती गई और अप्रशिक्षित डॉक्टर के इलाज से उसकी बेटी की मौत हो गयी।आरोप है कि छुट्टी चाहने पर भी अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गयी।हंगामे की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी विनोद द्विवेदी भी पहुंचे।पुलिस ने परिजनों के हंगामा काटने पर एक को हिरासत में लिया है।सीओ सिटी ने बताया कि मामले में कार्यवाई की जा रही है।