शीशगढ़: 100 केवीए के ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर प्रधान ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़ । तहसील मीरगंज के गांव जाफरपुर उपकेंन्द्र से जुड़े गाँव मलसाखेड़ा के ग्रामीण पिछले 4 माह से ठीक से विजली न मिलने पर परेशान हैं।ग्रामीणो को पिछले 4 माह से 24 घण्टे में 4 घण्टे भी विजली नहीं मिल रही है । गाँव में 1985 से 63 केवी ए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है । जबकि बर्तमान में लोड अधिक होने के कारण 100 केवी ए के ट्रांसफार्मर की सख्त जरूरत है । मगर विजली विभाग के अधिकारी ग्रामीणो की सुनने को तैयार नहीं हैं। कम छमता का ट्रांसफार्मर लगा होने से घण्टे भर वाद ही फ्यूज उड़ जाते हैं और बिजली गुल हो जाती है।

ग्राम प्रधान तारा वती ने वताया कि 1985 में गाँव में 63 केवी ए का ट्रांसफार्मर लगा था । उस समय लोड कम था, अव लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर के बार बार फ्यूज उड़ जाते हैं। फ्यूज जुड़ने के घंटे भर के अंदर ही फ्यूज जल जाते हैं। ऐसा पिछले 4 माह से ग्रामीण झेल रहे हैं।ग्राम प्रधान पति मोती राम वर्मा ने बताया कि वह 100 केवी ए के ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर कई वार विजली विभाग को पत्र लिख चुके हैं।अव परेशान होकर उन्होंने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है । यदि अब भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण जाफर पुर उपकेंद्र पर धरना देने को मजबूर होंगे। जिसकी जबाव देही विजली विभाग की होगी।