लक्सरः गंदे पानी को लेकर कपिल गोयल ने प्रशासन से लगाई गुहार, निस्तारण न होने पर बनियान पहन कर भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी

विधान केसरी समाचार

लक्सर। लक्सर तहसील के ग्राम पंचायत दरगाहपुर निवासी कपिल कुमार गोयल ने गांव के रास्ते में भरे गंदे पानी को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है कपिल गोयल का कहना है कि गांव के मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा हुआ है जिससे गांव में दूषित पानी, मक्खी मच्छर डेंगू मलेरिया जैसी भयानक बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है सचिन गोयल का कहना है कि वह 30 अगस्त 2021 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1905 पर भी कंप्लेन दर्ज करा चुके हैं जिसका कंप्लेन नंबर 22 39 44 है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है आज फिर कपिल कुमार गोयल ने लक्सर एसडीएम रामगोपाल बेनीवाल को एक शिकायती पत्र देकर गांव के मुख्य मार्ग पर भरे गंदे पानी के बारे में अवगत कराया है कपिल कुमार गोयल का कहना है कि यदि अबकी बार गांव में साफ-सफाई गंदे पानी का निस्तारण नहीं होता है तो वह कच्छा बनियान पहन कर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल ने बताया है कि कपिल गोयल द्वारा दरगाहपुर में फेल रहे गंदे पानी को लेकर एक प्रार्थना पत्र आया है जिस पर संज्ञान लेते हुए लक्सर ग्राम विकास अधिकारी को प्रेषित किया गया है गांव में फैले गंदे पानी से जल्द ही निजात मिल जाएगी ।